Home देश जम्मू कश्मीर वैष्णो देवी यात्राः सांझीछत में देखे गए संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी...
वैष्णो देवी यात्राः सांझीछत में देखे गए संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
(जी.एन.एस) ता.16 कटड़ा बैष्णो देवी यात्रा के मुखय पड़ाव सांझीछत्त के आसपास के जगलों में संदिग्ध होने के आंशका के चलते सुरक्षावलों द्वारा सांझीछत्त क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा प्राचिण सांझीछत्त मार्ग सहित भैरोघाटी मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को भी एहतियातन बंद रखा गया। वहीं बैष्णो देवी में नमन करने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही को अर्धकुंवारी से भवन के बीच बने नए मार्ग पर