वैष्णो देवी से भैरों मंदिर तक जाने वाला रोपवे 2 दिन रहेगा बंद
(जी.एन.एस) ता.03 जम्मू माता वैष्णों देवी मंदिर से भैरों मंदिर तक जाने वाला यात्री रोपवे रख-रखाव के चलते श्रद्धालुओं के लिए पांच और छह जून को बंद रहेगा। अधिकारियों ने आज जानकारी दी। ‘भवन भैरो यात्री रोपवे का नियमित अंतराल पर होने वाले रख-रखाव के चलते परिचालन अस्थायी तौर पर दो दिन के लिए बंद कर दिया जाएगा। यह पांच और छह जून को बंद रहेगा।’उन्होंने बताया के रोपवे सेवा