वॉर्नर की पत्नी ने अपने उपर ली बॉल टैंपरिंग विवाद की जिम्मेदारी
(जी.एन.एस) ता.01 नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के बर्खास्त उप-कप्तान डेविड वॉर्नर की पत्नी कैंडाइस ने गेंद से छेड़खानी प्रकरण का दोषी खुद को माना है। उनका मानना है कि वार्नर ने गेंद से छेड़खानी की चाल उनके हुए अपमान के चलती रची। उन्होंने बताया कि अगर मेरे चलते पहले से माहौल खराब नहीं हुआ होता तो ऐसा नहीं होता। मुझे लगता है कि यह पूरी तरह से मेरी गलती है और