वॉलमार्ट: भारत सहित कई देशों में दी थी रिश्वत, करीब 2 हजार करोड़ रुपए का भरेगी जुर्माना
(जी.एन.एस) ता.21 वॉशिंगटन विदेशों में कारोबार के लिए अधिकारियों को घूस देने के मामले में घिरी अमेरिकी खुदरा कंपनी वॉलमार्ट इस मामले के निपटान के लिए अमेरिकी बाजार विनियामक को 28.2 करोड़ डॉलर (लगभग 1964 करोड़ रुपए) का भुगतान करने को राजी है। वॉलमार्ट पर भारत, चीन, मैक्सिको और ब्राजील में कारोबार चलाने के लिए अमेरिका के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों का उल्लंघन करके वहां के अधिकारियों को रिश्वत खिलाफने का आरोप