वोट की कीमत दो से 10 हजार, मतदान केंद्रों में मोबाइल पर रोक
(जी.एन.एस) ता. 03 शिमला शिमला शहरी में मतदाताओं के एक वोट की कीमत दो से 10 हजार लगाई जा रही है। गुपचुप तरीके मतदाताओं को प्रलोभन दिए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक भुगतान मतदान के बाद किया जाएगा। अगर मतदाता प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालता है तो उसे मत डालने का प्रूफ दिखाना होगा। मतदान करते समय फोटो खींचकर दिखानी होगी। संजौली क्षेत्र में इस तरह की सबसे