व्यापारी ने शर्ट नहीं बदला तो पीट-पीटकर हत्या कर दी
(जी.एन.एस) ता. 29 रायगढ़ खरसिया के जय झूलेलाल रेडीमेड स्टोर में शर्ट पसंद नहीं आने पर इसे बदलने दुकान पहुंचे ग्राहक का दुकानदार से ऐसा विवाद हुआ कि ग्रामीणों ने व्यवसायी को पीट-पीटकर मार डाला। घटना बुधवार की है।मालखरौदा सपिया के विद्यानंद राठौर ने शाम 7 बजे पैंट-शर्ट खरीदी। बाद में शर्ट पसंद नहीं आने पर व्यवसायी अर्जुन रोहडा से उसे वापस कर रुपए मांगे। अर्जुन ने शर्ट के बदले