व्यापार संगठन ने जीएसटी की दरो में की गयी कमी का स्वागत किया!
व्यापारियों के शीर्ष संघठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज जीएसटी कॉउंसिल द्वारा जीएसटी में दी गयी विभिन्न रियायतों को व्यापार सुगमता केएक बड़ा कदम बताते हुए कहा की इससे काफी हद तक बाज़ारों में छाया हुआ अनिश्चितता और भ्रम का वातावरण समाप्त होगा और व्यापारियों को सुविधापूर्वक कामकरने में आसानी होगी। कैट ने कहा की कॉउन्सिल द्वारा 28 % की कर दर में से लगभग 177 वस्तुओं