व्हीस्की में विष्णु, रम में राम कहनेवाले अब देश भक्त हो गए….!!?
वैसे तो चुनाव के वक्त राजनीतिक दलो में एक दल से दूसरे दल में आवाजाही की सीझन देखने को मीलती है लेकिन वर्तमान राज्यसभा के चुनाव में एसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है। विशेषकर कांग्रेस, बसपा, सपा आदि राजनीतिक दलो में सफर करनेवाले नरेश अग्रवाल इस वक्त भाजपा में सामिल हुए है। भाजपा में वे कितना टीक पायेगे यह तो उन पर ओर आला कमान के फेंसले