शंकराचार्य कोई लाभ का पद नहीं- स्वामी स्वरूपानंद
(जीएनएस)30 नवम्बर, जबलपुर/ झोतेश्वर। शंकराचार्य ने राम जन्म भूमि एवं राम मंदिर पर कहा कि जन्मस्थान पर जाने से हर एक व्यक्ति धन्य हो जाता है। यह तो सभी जानते हैं कि अयोध्या किसकी नगरी थी। शास्त्र अभी इतना पुराना भी नहीं हुआ है कि इस भुलाया जा सके। राम मंदिर तो जन्मभूमि पर ही बनेगा। बाद में उन्होने इस मामले को न्यायालय में होने की बात कहकर बताया कि