शंखी काछी बैगा चित्रकारी कर अर्जित कर रही आय
उमरिया – आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्व सहायता समूह में जुड़कर महिलाएं अपने जीवन में आए परिवर्तन को स्पष्ट रूप से देख रही है। जिले में हजारों महिलाओं ने स्व सहायता समूह से जुडकर अपनी तकदीर एवं तस्वीर बदली है। शंखी काछी ग्राम लोढा ने बताया कि म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड करकेली से वर्ष 2017 में साक्षी स्वसहायता समूह का गठन किया गया जिसमें मैं सचिव के रूप में