शक्ल सूरत इंसानी बाकी सब कुछ जानवरी
जब से जंगल खत्म हो रहे हैं, बड़ी संख्या में जानवर भूखों-प्यासों मरकर या कि किसी के हाथों शिकार होकर ऊपर जा रहे हैं। जंगलों में बस्तियां उग आयी हैं और पेड़-पौधों और हरियाली की जगह इंसान प्रसूत होते दिखाई दे रहे हैं। हर तरफ यही सब हो रहा है। जंगली जानवर बेदखल हो रहे हैं और भूख-प्यास मिटाने शहरों की ओर रूख कर रहे हैं। इनके लिए जंगल और