शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत ये दिग्गज करेंगे शिरकत
(जी.एन.एस) ता. 26 शिमला हिमाचल की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बड़े दिग्गज शामिल होंगे। इसकी पुष्टि भाजपा के प्रदेश महामंत्री चंद्रमोहन ठाकुर ने की है। हिमाचल की नई सरकार के 27 दिसंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के आने का कार्यक्रम भी फाइनल हो गया है।