शबनम ढिल्लों का अंतिम संस्कार 4 दिसम्बर को
(जी.एन.एस) ता. 29 बाबा बकाला राधास्वामी डेरा ब्यास के मुखी बाबा गुरिन्द्र सिंह जी ढिल्लों की धर्मपत्नी बीबी शबनम कौर ढिल्लों का गत दिनों इंगलैंड में बैडफोर्ड में चल रहे इलाज के दौरान देहांत हो गया था। यह खबर सुनते ही डेरा श्रद्धालुओं में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है किशबनम ढिल्लों का पेट की बीमारी के चलते लंदन के अस्पताल में ऑप्रेशन हुआ था लेकिन उसके