शरजील इमाम का समर्थन करने वाली उर्वशी चूड़ावाला पर FIR दर्ज
(जी.एन.एस) ता. 04 मुंबई मुंबई में बीते शनिवार 1 फरवरी को आजाद मैदान में ‘मुंबई प्राइड सॉलिडैरिटी गैदरिंग’ के तहत शारजील इमाम के समर्थन में नारे लगाने के मामले में कार्यकर्ता उर्वशी चूड़ावाला और 50 अन्य के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 124 ए (सेडिशन), 153 बी, 505, 34 के तहत एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस उपायुक्त ने बताया है कि चूड़ावाला और अन्य 50 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी