शरद पवार की कार में इस नेता को देख चौंक गए लोग
(जी.एन.एस) ता. 05 मुंबई नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार भले ही राजनीति से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन कल एक ऐसे नेता के कारण वो सुर्ख़ियों में आ गए जो अक्सर उनकी ही पार्टी को कोसता रहता है. यही नहीं, उस नेता को पार्टी से बेदखल भी किया हुआ है. पार्टी और आलाकमान से बगावत के बावजूद वो नेता शरद पवार की कार में बैठा नज़र आया. सांसद