शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ा रहे पुलिसकर्मी, दिन में ली शपथ तो रात में नशे की हालत में गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता.25 पटना बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद राज्य के पुलिसकर्मी ही इस कानून की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। एक तरफ भागलपुर के दारोगा के द्वारा दिन में शराबंदी कानून का सख्ती से पालन करने की शपथ ली गई और वहीं दूसरी तरफ रात को दारोगा को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। मंगलवार को थानाध्यक्ष को निलंबित कर जेल भेज दिया गया।