शराब खरीदने ठेके पर आए युवकों की गुंडागर्दी
(जी.एन.एस) ता. 25 ऊना हिमाचल प्रदेश में कुछ युवकों द्वारा सेल्समैन के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला बीती रात पुलिस थाना बंगाणा के तहत बिहडू में शराब के ठेके का है। जहां शराब खरीदने पहुंचे बोलेरो में सवार युवकों ने सेल्समैन सुरेश कुमार निवासी गांव सुरचेबाल तहसील बलाचौर मजिला नबांशहर पंजाब से मारपीट की। बता दें कि सेल्समैन ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बोलेरो