शरारती तत्वों ने घास पर छिड़का ‘जहर’, दर्जनों गौवंश की मौत
(जी.एन.एस) ता. 02 नालागढ़ हिमाचल प्रदेश के उद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां स्वारघाट रोड पर महादेव खंड के समीप निर्मित शिव शंकर गौशाला की लगभग सैकड़ों गोवंश जहरीला घास खाने के बाद एक-एक कर मरने लगी है। जिनकी गिनती दर्जनों में पहुंच चुकी है और साथ ही आस-पास के गांव के कुछ लोगों के भी मवेशी जहरीला घास खाने के कारण