शरीर में देवी नहीं आई तो भजन गाने वाले की हत्या कर दी
(जी.एन.एस) ता. 04 जयपुर राजस्थान के जैसलमेर में लोक गायन के लिए पूरी दुनिया में शोहरत कमा चुके लंगा मांगणियार समूह के एक गायक की गांव के बाबाओं ने सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि उसके भजन से बाबा के शरीर में देवी नहीं आई। घटना के बाद गायक के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई तो अब उन्हें धमकाया जा रहा है और गांव छोड़ने पर मजबूर कर