शहंशाह का लाल किला अब डालमिया भारत समूह का हुआ
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली डालमिया भारत समूह, अगले पांच साल तक के लिए 25 करोड़ रुपये के अनुबंध के तहत लाल किला को ‘गोद लेने वाला’ भारत के इतिहास में पहला कॉर्पोरेट हाउस बन गया है। डालमिया भारत समूह ने इंडिगो एयरलाइंस और जीएमआर समूह को पीछे छोड़, भारत सरकार की ‘एडॉप्ट ए हेरिटेज’ योजना के तहत सबसे प्रतिष्ठित अनुबंधों में से एक को हासिल करने में सफलता हासिल