शहरों के अनियोजित विकास ने बढ़ाई हर क्षेत्र में समस्याएं: स्वास्थ्य मंत्री
लखनऊ। नवनियुक्त स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने सोमवार को अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा कि 70 साल में शहरों के अनियोजित विकास के कारण आज केवल स्वास्थ्य संबंधी ही नहीं, सभी विभागों से जुड़ी समस्याएं खड़ी हो गई हैं। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों ने केवल अपना घर साफ किया, जबकि सरकार ने सड़कों-मुहल्लों को साफ रखने की योजना नहीं बनाई, जिससे दिक्कतें बढ़ती चली गईं।