शहर से बाहर होंगी मंडियां, सरकार ने कवायद की तेज
(जी.एन.एस) ता. 02 देहरादून हल्द्वानी और रुद्रपुर में शहर के मध्य चल रही कृषि मंडियों को बाहरी क्षेत्रों में शिफ्ट करने के लिए सरकार ने कवायद तेज कर दी है। देहरादून में निरंजनपुर स्थित मंडी को शहर से दूर टी-एस्टेट में स्थानांतरित करने के मद्देनजर वहां 400 बीघा भूमि की पड़ताल की जा रही है। टी-एस्टेट वही क्षेत्र है, जहां पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्मार्ट सिटी बनाने की