शहादत दिवस कार्यक्रम में पहुंचे सीएम रघुवर दास, शहीदों को किया नमन
(जी.एन.एस) ता.01 बोकारो बोकारो के चास प्रखंड की पोखन्ना पंचायत के जयतारा गांव में शहीद लीलू, हीरू व पटल बाउरी के 40वें शहादत दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास पहुंचे। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग भी पहुंचे हैं। इस मौके पर सीएम का स्वागत किया गया। सीएम ने शहीदों को श्रद्धांजिल अर्पित की।