शादी के चक्कर में भाई काे शराब पिलाकर कर दिया कत्ल
(जी.एन.एस) ता. 03 जगराओं गत दिन निकटवर्ती गांव रणधीरगढ़ में एक 22 वर्षीय युवक चरणजीत सिंह पुत्र जगसीर सिंह निवासी भम्भीपुरा के हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी थाना हठूर की पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मृतक के सगे बड़े भाई यादविंद्र सिंह उर्फ तरसेम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने अपने छोटे भाई की पत्नी से विवाह करवाने के मकसद से