शादी में 100 से ज्यादा मेहमान और बिना मास्क शादी कराने पर वसूला 30 हजार रूपए का जुर्माना
उदयपुर,(G.N.S)। कोरोना प्रोटोकाॅल का शादी समारोह में पालना करवाने को लेकर प्रशासन न सिर्फ गंभीर है, बल्कि अब एक्शन मोड में भी है। बीती रात प्रशासन की ओर ये नियुक्त टीमों ने शहर में हो रहे शादी समारोह में औचक निरीक्षण किया और कोरोना प्रोटोकाॅल का उल्लंघन पाए जाने पर हाथों-हाथ जुर्माना भी काटा। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि बुधवार को गिर्वा तहसीलदार और इंसीडेंट कमाडर युवराज कौशिक