शापोवालोव ने कनाडा को डेविस कप विश्व ग्रुप में पहुंचाया, भारत की उम्मीद खत्म
(जी.एन.एस) ता 18 एडमंटन डेनिस शापोवालोव ने रविवार को पहले उलट एकल मैच में भारत के रामकुमार रामनाथन को हराकर कनाडा को डेविस कप विश्व ग्रुप में पहुंचा दिया। इसके बाद भारत के युकी भांबरी ने औपचारिक मैच में ब्रेडेन शनूर को हराकर भारत को सांत्वना जीत दिलाई। कनाडा ने यह मुकाबला 4-1 से जीतते हुए वर्ल्ड ग्रुप में जगह बनाई। शनिवार को डबल्स मैच में रोहन बोपन्ना और पूरव