शामली में अध्यापक ने की सातवीं की छात्रा से छेड़छाड़, हंगामा
(जी.एन.एस) ता 10 शामली स्कूलों में इन दिनों गुरु अपना रिश्ता कलंकित करते फिर रहे हैं। शामली में एक अध्यापक ने कक्षा सात की छात्रा के साथ कल लाइब्रेरी में छेड़छाड़ की थी। छात्रा के शोर मचाने पर स्कूल में खलबली मच गई। इसी बीच अध्यापक वहां से फरार हो गया। आज अभिभावकों ने स्कूल में जाकर हंगामा किया। वहां पर स्कूल के प्रिंसिपल पर अध्यापक को भगाने का आरोप