शाहकोट उपचुनावः लाडी का आयोग में हल्फनामा, छिपाई FIR की बात
(जी.एन.एस) ता. 11 जालंधर शाहकोट से कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने चुनाव आयोग को दिए गए हल्फनामे में अपने ऊपर दर्ज हुई एफ.आई.आर. के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लाडी द्वारा दायर किए गए 10 पेज के हल्फनामे में पेज नं. 2 पर उम्मीदवार के खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. के बारे में पूछा गया है लेकिन इस सवाल के जवाब में लाडी ने नोट एप्लीकेबल (एन.ए.)