शाहकोट उपचुनावः 132 नं. बूथ की वोटिंग मशीन खराब
(जी.एन.एस) ता. 28 शाहकोट पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट पर सुबह सात बजे से शुरु हो गई है। इसी दौरान 132 नं. बूथ की वोटिंग मशीन में खराबी होने के कारण वोटरों को गर्मी में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी मुताबिक यह बूथ शाहकोट के सरकारी माध्यमिक लड़कों के स्कूल (निंम्हा वाला) में बनाया गया, जहां बार -बार वोटिंग मशीन में खराबी आ रही है। बता दे