शाहजहांपुर:किसान भाई कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम में गेहूं खरीद की शिकायत दर्ज करा सकते हैं-डीएम
मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहांपुर जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान कहीं है। उन्होनें कहा कि किसानों की गेहूँ खरीद पारदर्षिता के साथ किये जाने के साथ ही हर सम्भव मद्द की जायेगी।सिंह ने कहां अब किसान भाई गेहूॅ खरीद से सम्बन्धित शिकायत कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम नम्बर-05842-220017,05842-220018 एवं 05842- 220019 पर शिकायत दर्ज करा सकते है। इसीलिए कन्ट्रोल