शाहजहांपुर:नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने किया गर्रा नदी का निरीक्षण
—साफ पानी की धारा को अलग मोड़ पर चलते पर जताई नाराजगी। मुबारक अली (जी एन एस) शाहजहांपुर के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने आज निगम, सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ पौराणिक महत्व की नदी देवहूति पर स्थित पंचमुखी हनुमान घाट का दौरा कर नदी की दुर्दशा को देखा। इस अवसर पर संस्था के निदेशक मंडल के सदस्य डॉ एसपी डबराल ने नगर आयुक्त को नदी घाट पर जमा गन्दे