शाहजहांपुर:विनोबा आश्रम के 40 वां स्थापन दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने की शिरकत
। मुबारक अली (जी एन एस) उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज शाहजहांपुर पहुंची। जहां उन्होंने बरतारा गांव में स्थित विनोबा सेवा आश्रम में आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दरअसल शाहजहांपुर जिले की सदर तहसील बरतारा गांव में विनोबा सेवा आश्रम का आज 40 वां स्थापना दिवस था । जहां पर विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक यश भारती और जमुना लाल बजाज पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी रमेश भैया ने आश्रम में