शाहजहांपुर :खाद्य सामग्री मछली के उत्पादन परिवहन एवं वितरण आदि में छूट- इन्द्र विक्रम सिंह।
मुबारक अली (जीएनएस)शाहजहांपुर /जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया है कि कोविड-19 (कोरोना वायरस) को दृष्टिगत रखते हुए लॉक डाउन की अवधि में आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति हेतु खाद्य सामग्री मछली के उत्पादन परिवहन एवं वितरण आदि में छूट प्रदान की गयी है। सिंह ने बताया कि स्थानीय हाटों एवं मत्स्य बाजार में मत्स्य विक्रय का कार्य पूर्व की भांति जारी रहेगा व मत्स्य बीज के उत्पादन परिवहन एवं वितरण में