शाहजहांपुर: दो मासूम को छोड़ महिला झूली फांसी पर
मुबारक अली (जीएनएस)शाहजहांपुर शादी के चौथे दिन महिला शव फंदे पर झूला मिला! नई दुल्हन की मौत पर परिवार में कोहराम मच गया! महिला अपनी दूसरी शादी के बाद दो बच्चे साथ लेकर आई जबकि वर्तमानपति के भी दो बच्चे सहित चार मासूमो को बिलखता छोड़ गई! सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस उपाधिक्षक, एस०डी०एम०व तहसीलदार सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा!जिले की तिलहर कोतवाली के मोहल्ला उम्मरपुर निवासी राजेन्द्र