शाहजहांपुर :बेटी के लिए वर ढूंढ कर वापस घर जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत
मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहांपुर बेटी के लिए वर ढूंढ कर वापस घर जा रहे पिता की सड़क दुर्घटना में मौत पुत्र घायल हो गया। घटना थाना खुटार के गांव रामपुर कला की है | जहाँ पुवायां के नौहा निवासी संतोष कुमार अपने पुत्र अमन कुमार के साथ वाइक से अपनी पुत्री के लिए लड़का देखने गए हुए थे। वापसी आते समय खुटार क्षेत्र के गाँव रामपुर कलां में ओवरलोड गेंहू भरे