शाहजहांपुर: मतदाता सूची पृथक करने वाले कर्मियों के खिलाफ दिए गए कार्यवाही के निर्देश
——-अमित यादव की शिकायत पर एमएलसी चुनाव वोटर लिस्ट की होगी जांच’ ——-एमएलसी अमित यादव ने कमिश्नर से की थी गड़बड़ी की शिकायत (जीएनएस) शाहजहांपुर। पीलीभीत शाहजहांपुर विधान परिषद सदस्य अमित यादव रिंकू की शिकायत का संज्ञान लेते हुए बरेली कमिश्नर ने स्नातक एमएलसी चुनाव की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की जांच के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर के आदेश के बाद वोटर लिस्ट पृथक करने वाले कर्मियों में हड़कम मचा