शाहजहांपुर में गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक भैंस टकराई
शाहजहांपुर। रेलवे ट्रैक के बीच में भैंस आ जाने के कारण आज गरीब रथ एक्सप्रेस पलटने से बच गई। भैंसा से टकराने के बाद ट्रेन के चालक ने इंजन को किसी तरह से रोकने में सफलता प्राप्त की। शाहजहांपुर के रोजा रेलवे स्टेशन से डाउन लाइन पर अमृतसर से जयनगर जा रही गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक भैंस टकरा गई। रोजा के पास अटसलिया में दमहा नाला के पास अचानक