शाहजहांपुर: वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने नगर निगम द्वारा संचालित समुदायिक किचन का किया निरीक्षण
मुबारक अली (जीएनएस)शाहजहांपुर वित्त मंत्री उ0प्र0 सरकार सुरेश कुमार खन्ना जी ने आज हनुमत धाम स्थित रैन बसेरा मे निगम द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया। माननीय मंत्री ने खाना की गुणवत्ता पर विशेष बल दिया।खाद्य सामग्री को देख मंत्री जी ने प्रशंसा व्यक्त की। मंत्री जी ने रैन बसेरा के सामुदायिक किचन में साफ-सफाई,सेनेटाइजशेन संबंधित कार्य को देखा व रैन बसेरा में बने कमरों की साफ-सफाई का जायजा