शाहजहांपुर: सपा जिलाध्यक्ष लगातर जरूरतमंदो को बांट रहे है खाद्यय सामग्री
——सपा जिलाध्यक्ष लगातर जरूरतमंदो को बांट रहे है खाद्यय सामग्री।मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहाँपुर। दिलो जान से लगे हैं गरीबो की सेवा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कोरोना महामारी के चलते लोगो को कच्चा राशन के पैकेट वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अवधि में कोई भी जरूरतमंद भूखा न सोये। इसके लिए वह राशन वितरित कर रहे है।राशन वितरण के दौरान सामाजिक