शाहजहांपुर: 200 मीटर दौड़ में सुबोध कुमार प्रथम, आयुष मिश्रा द्वितीय
मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहांपुर।नेहरू युवा केन्द्र द्वारा नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत चयनित विकास क्षेत्र कलान के गंगा ग्राम एत्मादपुर चक व एत्मादपुर पिडरिया में 400 मीटर व 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद व म्यूजिकल चेयर विधा का आयोजन किया जायेगा जिसमे गंगा दूत व युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही ग्रामीण वासियों द्वारा गंगा क्विज ने पंजीयन भी कराया गया। 400 मीटर दौड़ अंतर्गत प्रथम अंकुर, द्वितीय नीतीश