शाहजहांपुर:5 दिन में जयपुर से शाहजहांपुर आ गया, भूख से परेशान हो गया तो कच्चा गेहूं खेतों से तोड़कर खाया
मुबारक अली जीएनएस शाहजहांपुर कोविड-19 में लाख डाउन के बाद दूसरे प्रांतों से अपने अपने घरों को आए प्रवासी मजदूर की व्यथा कुछ कम नहीं है पैरों में पड़े छाले और बेजान शरीर उनका दर्द बयां कर रहा है खाने के नाम पर गेहूं की बालियां खाकर भूख शांत करने वाले मजदूरों को सरकारी योजनाओं का कोई लाभ भी नहीं मिल पा रहा हैlजिले के कांट कस्बे में रहने वाले