शाहजहानपुर:युवाओं ने कैंप लगाकर निशुल्क वस्त्र वितरित किए
मुबारक अली (जी एन एस)शाहजहानपुर युवाओं ने कैम्प लगाकर गरीबों को पैंट शर्ट शूटर जैकेट आदि निशुल्क वितरित किएकार्यक्रम के संयोजक अधिराज ठाकुर ने बताया कि दो वर्षों से इस कार्यक्रम को किया जा रहा अभी भी ऐसे गरीब है जो ठंड में ठूठरते रहते हैं जिनके पास ढंग से खाने को नहीं है व ठंड से बचने के लिए तन ढकने के लिए कहां से लाएं इसी को देखते हुए