शाहरुख को तैयार होने में लगते हैं 5 घंटे : गौरी खान
(जी.एन.एस) ता.23 मुंबई सुपरस्टार शाहरुख खान कहीं जाने के लिए तैयार होने में पत्नी गौरी खान से भी कहीं ज्यादा समय लगाते हैं। यह बात खुद गौरी ने कही। यह जिक्र करते हुए कि शाहरुख का एक बड़ा कमरा सिर्फ वार्डरोब से भरा हुआ है, गौरी ने कहा, मैं पांच मिनट लेती हूं और वह (एसआरके) पांच घंटे लेते हैं। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा, मैं हर बार वही