शिकायत के बावजूद नही ढ़हाया जा रहा प्राथमिक विद्यालय का जर्जर भवन
जीएनएस, 7 ता. सुलतानपुर। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा कभी नौनिहालों को भुगतना पड़ सकता है। वर्षों से खड़े पुराने जर्जर भवन के ढ़हने को लेकर हमेशा छात्रों की जान पर खतरा बना हुआ है। कई बार विभागीय अधिकारयों से यहां के शिक्षकों ने भवन ढ़हाने की मांग की। बावजूद इसके अधिकारयों का ध्यान जर्जर भवन की तरफ नही जा रहा है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिरसिंहपुर का