शिमला में कार से 406 ग्राम अफीम बरामद, बिलासपुर का तस्कर गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 27शिमलाराजधानी के विक्ट्री टनल के पास पुलिस ने एक व्यक्ति को अफीम गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को यह कामयाबी गश्त के दौरान मिली है। पुलिस की टीम जब विक्ट्री टनल के पास गश्त पर थी तो इसी दौरान सामने से गाड़ी ( एचपी 24-9410) आई, जिसे पुलिस ने चैकिंग के लिए रोका। पुलिस ने जब गाड़ी की चैकिंग की तो इस दौरान 406 ग्राम अफीम बरामद हुई।