शिरोमणि कमेटी को बादलों से मुक्त करवाना हमारा मुख्य लक्ष्य : ढींडसा
(जी.एन.एस) ता. 22 तरनतारन/चोहला साहिब/नौशहरा पन्नूआ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को बादल परिवार से आजाद करवाने व शिरोमणि अकाली दल 1920 का अस्तित्व बरकरार रखने के लिए शिरोमणि अकाली दल टकसाली द्वारा आज लोक बचाओ-पंजाब बचाओ नारे तले गांव ठट्ठिया महंता में रैली की गई, जिसमें शिअद टकसाली के प्रधान व पूर्व सांसद जत्थेदार रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा और सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा ने कहा कि हमने बादलों के काम में