शुभमन गिल की बेहतरीन पारी, भारत को जीतने के लिए 115 रन जरुरत
(जी.एन.एस) ता. 19ब्रिस्बेनभारत ने यहां गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन मंगलवार को आस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चायकाल तक तीन विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम मैच और सीरीज जीत से अभी भी 145 रन दूर है जबकि उसके पास अभी 37 ओवर और सात विकेट हाथ में हैं।दिन के