शेयर बाजार में कोरोना का कहर जारी: सेंसेक्स 1163 अंक लुढ़का, निफ्टी 8,559 के स्तर पर
(जी.एन.एस) ता. 18मुंबईदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 147 होने और 5700 से अधिक लोगों की निगरानी की खबर के बाद बाजार एक बार फिर लाल निशान पर आ गया है। शुरुआती सत्र में सेंसेक्स 522.68 अंकों के उछाल के साथ 31,101.77 पर खुला, निफ्टी 150.45 अंक बढ़कर 9,117.50 पर पहुंचा, जबकि शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 32 पैसे मजबूत हुआ। सेंसेक्स भारी गिरावट के साथ