शेयर बाजार में तेजी, सैंसेक्स 267 अंक चढ़ा और निफ्टी 10770 पर बंद
(जी.एन.एस) ता.04 नई दिल्ली ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और खरीफ फसलों पर मिनिमम सपोर्ट प्राइस (एमएसपी) बढ़ाने से आज भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में आज सैंसेक्स 266.80 अंक यानि 0.75 फीसदी बढ़कर 35,645.40 पर और निफ्टी 70 अंक यानि 0.65 फीसदी बढ़कर 10,769.90 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बढत दिखी है। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.17