शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 793 अंक उछला और निफ्टी 11058 के स्तर पर बंद
(जी.एन.एस) ता. 26 मुंबई केंद्र सरकार द्वारा विदेशी और घरेलू निवेशकों पर बजट में लगाए गए सरचार्ज को हटाने और मंदी से निपटने के लिए की गई वित्तीय घोषणाओं के कारण भारतीय शेयर बाजार आज बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में आज सेंसेक्स 792.96 अंक यानि 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 37,494.12 के स्तर पर और निफ्टी 228.50 अंक यानि 2.11 फीसदी की बढ़त के